गलवान मे चीन की हरकतो से शिक्षा जगत मे भारी आक्रोश
1 min read
गलवान मे चीन की हरकतो से शिक्षा जगत मे भारी आक्रोश।
चीन और भारत की सीमा पर चीनी सेना के हमले मे शहीद हुए सभी जवान को निदेशक राजू खान ने विनम्र श्रद्धांजलि दी ।उनहोने कहा कि यह बेहद दुखद घटना है। लाइन आँफ एकचुअल कनट्रोल पर हमारी सेना ने चीन की इस हरकत का करारा जवाब दिया है।उनहोने कहा कि देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले भारत के वीर सैनिकों को हमेशा याद रखा जाएगा।
श्री खान ने कहा कि अब वक़्त आ गया है कि हम सभी को देश हित मे चायना निर्मित सभी समान का पूर्ण रूप से बहिष्कार करना चाहिए ।गलवान पर चीन की नीयत गिद्ध की तरह है जो भारतीय सेना उसे कभी सफल नही होने देगी। 19 जून को हो रही सर्वदलीय बैठक मे सरकार को कठोर कदम उठाने की आवश्यकता है।
वैशाली से भी एक जवान के शहीद होने की ख़बर पर राजू खान ने उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की और इस कठिन घड़ी मे शहीद के परिवार के साथ खड़े रहने की बात कही ।
निदेशक राजू खान
दिल्ली पब्लिक स्कूल सराय।
