हिन्दी फिल्म की शूटिंग दिसम्बर से…. मशहूर फिल्म डायरेक्टर सुश्री शोभा मिश्रा जी की अगली हिन्दी फिल्म की तैयारी जोरों पर है।
1 min read
हिन्दी फिल्म की शूटिंग दिसम्बर से….
मशहूर फिल्म डायरेक्टर सुश्री शोभा मिश्रा जी की अगली हिन्दी फिल्म की तैयारी जोरों पर है। अगर कोरोना जैसी वैश्विक महामारी का प्रकोप नहीं होता, तो संभवतः यह फिल्म अभी तक रिलीज हो चुकी होती ! आशा है कि अब इस फिल्म की शूटिंग दिसम्बर से शुरू हो जाएगी। फिल्म शूटिंग का श्रीगणेश बिहार के वैशाली स्थित ऐतिहासिक स्थलों से होने की प्रबल संभावना है ! इसमें बिहार के माटी की गूंज भी सुनाई देगी।
डायरेक्टर सुश्री शोभा मिश्रा के अनुसार, यह फिल्म वास्तव में एक “रियल-स्टोरी” की घटना पर आधारित होगी ! यह फिल्म संभवतः विश्व की सबसे बड़ी महामारी “कोरोना” पर आधारित होगी जिसमें यह दिखाया जाएगा कि किस तरह से धरती के जीवन को समाप्त करने के लिए अकस्मात आए वैश्विक आपदा से आज का “महामानव” न सिर्फ संघर्ष करता है बल्कि उस पर सफलतापूर्वक विजय भी हासिल करता है।
वास्तव में, इस फिल्म की डायरेक्टर सुश्री शोभा मिश्रा जी शुरू से हीं लोगों के सामने जीवंत कहानियों को फिल्म के माध्यम से लाती रहीं हैं। अपार प्रतिभा की धनी सुश्री शोभा मिश्रा जी स्कूल टाइम से हीं फिल्म और थियेटर की दीवानी रही ! ये दीवानगी इनके सिर पर चढकर इतना बोला कि बचपन से हीं ये लेखन, नृत्य और शिल्प-कला में पारंगत होकर फिल्मों में काम करने लगीं और उसी समय इन्होंने मायानगरी “मुंबई” का रूख कर लिया और वहीं जाकर बस गईँ।
इन्होंने कई-सारे हिन्दी और भोजपुरी फिल्मों के साथ-साथ नेपाली फिल्मों में भी निर्देशन का काम किया है । हाल हीं में इनका भोजपुरी फिल्म “तोहार खातिर” और “तू हमार हऊ” एवं नेपाली में “प्रिय तिमरे लागी” और “तिमीं में छ प्राण मेरों” रीलीज हुआ है और दर्शकों का भरपुर समर्थन बटोरा है।
डायरेक्टर सुश्री शोभा मिश्रा जी को आशा और पूर्ण विश्वास है कि आने वाला इनका यह हिन्दी फिल्म न सिर्फ दर्शकों का मनोरंजन करेगा बल्कि पुरे देश और दुनिया के मिजाज पर एक अमिट छाप छोड़ेगा ! इस फिल्म के मुख्य कलाकार होंगे — रोहिणी मिश्रा, अमित सिंह प्रमार, समीर खान, राजेश तिवारी और साथ में महेश साह ।