वैशाली जिले के बरांटी ओपी क्षेत्र के अंधरवाड़ा चंवर में धान के खेत मे फेंका हुआ महिला और बच्चे का शव मिला।
1 min read
हाजीपुर (वैशाली)
वैशाली जिले के बरांटी ओपी क्षेत्र के अंधरवाड़ा चंवर में धान के खेत मे फेंका हुआ महिला और बच्चे का शव मिला।
गले मे गमछा लगाकर हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है।। शव की शिनाख्त नहीं हुई है। शव को बराटी पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर हाजीपुर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
रिपोर्टिंग दिलीप कुमार सिंह