ट्रक पार्टनरशिप में मारपीट और 2 लाख से 50 हज़ार रुपया भी छीना
1 min read
आनंद की रिपोर्ट शेखपुरा
शेखपुरा जिला क्षेत्र के माफो गांव में रंजीत कुमार 23 वर्षीय व्यक्ति को उसके पार्टनरशिप ने ही मारपीट कर घायल कर दियाl घायल रंजीत कुमार बताया कि मैं और चंदन कुमार उर्फ गुड्डू मिलकर जुलाई 2018 में एक ट्रक पार्टनरशिप पर खरीदा थाl
दोनों के बीच लगभग काम ठीक से चल ही रहा था lलेकिन उसके नियत में खोट था वह बार-बार दबाव डाल रहा था पैसा को लेकर कि जल्दी पैसा दो नहीं तो पार्टनरशिप से हटा देंगे lइसको लेकर रंजीत कुमार 2 लाख 50 हजार रुपये लेकर गया था गाड़ी के कागजात को मांगने के लिए गया था lजहां चंदन कुमार उर्फ गुड्डू, भोली यादव, प्रमोद यादव ने मिलकर पैसा छीना और कागजात भी नहीं दियाl जब इसका विरोध किया तो मारपीट कर घायल कर दिया lचंदन कुमार ने रंजीत कुमार को बोला कि तुम जल्द से जल्द गाड़ी का कागजात ले लो और मेरा पैसा 250000 दे दोl
दोनों ट्रक हिस्सेदारी में अनबन हो गई lफिर एक दूसरे से मारपीट करना शुरू हो गयाl जिसमें रंजीत कुमार बुरी तरह से हो गयाl जिसे सदर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गयाl रंजीत कुमार ने बताया कि गाड़ी 2018 में जिसका गाड़ी नंबर BR21GA9483 है l रंजीत कुमार 3 लोगों के विरुद्ध थाना में एफआईआर दर्ज कराया है l फ़िलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है l