नेपाल में राजनीतिक उठापटक, पीएम ओली की सांसद भंग..
1 min read
रिपोर्ट – किशन कुमार ठाकुर / सीतामढ़ी
नेपाल में राजनीतिक उठापटक, पीएम ओली की सांसद भंग
सुरसंड (सीतामढ़ी) : परोसी देश नेपाल की राजनीत में रविवार को एक बड़ा उठापटक देकने को मिला है. नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली और नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के अध्यक्ष सह पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहन उर्फ प्रचंड दोनों मिलकर नेपाल की सरकार चला रहे थे.
सरकार चलाने से पहले दोनों के बीच एक औपचारिक समझौता हुआ था कि ढ़ाई-ढ़ाई साल दोनों सरकार में रहेंगे.
सरकार चलाने के क्रम में प्रधानमंत्री के पी ओली अपना वादा भूल बैठे और समयावधि के 6 महीने बाद भी कुर्सी नहीं छोड़ा, तो पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहन उर्फ प्रचंड ने रविवार को नेपाल के राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी को सांसद भंग करने के लिए सिफारिश कर दिया. इस पर राष्ट्रपति सुश्री भंडारी ने प्रचंड के सांसदों की तादाद देखकर सांसद भंग करने की सिफारिश को स्वीकार कर लिया.
नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एनसीपी) की स्थायी समिति के एक वरिष्ठ सदस्य ने बताया कि ओली की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की आपात बैठक में राष्ट्रपति से संसद की प्रतिनिधि सभा को भंग करने की सिफारिश करने का फैसला किया गया. मेना जा रहा है कि दोनो के बीच अब संबंध अच्छे नहीं है
सांसद भंग की खबर सुनते ही सीमावर्ती इलाके में काफी खुशी का महौल है, भारतीय मूल के मधेसी लोग चाहते थे कि कब एेसा समय आए. इसी बीच सीमा के आसपास से शराबियों समेत संदिग्धों के गुजरने पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.