डीडीसी चुनाव के नतीजों में बेहतर परिणाम देने के लिए जम्मू कश्मीर की जनता का तहे दिल से शुक्रिया- शाहनवाज हुसैन
1 min read
डीडीसी चुनाव के नतीजों में काफी बेहतर परिणाम देने के लिए जम्मू कश्मीर की जनता का भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने तहे दिल से शुक्रिया अदा किया । शाहनवाज हुसैन ने कहा पहली बार घाटी में कमल खिला है और भारतीय जनता पार्टी को अपार जनसमर्थन मिला है। जो कहते थे कि तिरंगा उठाने वाला नहीं मिलेगा, उन्हें यहां की जनता ने करारा जवाब दिया। कश्मीर की घाटी में तिरंगा भी शान से लहराया और भारतीय जनता पार्टी को भी लोगों ने बहुत प्यार से अपनाया। कश्मीर घाटी में 80 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव लड़ा और कई सीटों पर भारतीय जनता पार्टी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़े और परिणाम अप्रत्याशित और अभिभूत करने वाला है।
पिछले 1 साल में हमने 12 कार्यकर्ता खोए, अलग-अलग आतंकी वारदातों ने हमारे बेहद समर्पित कार्यकर्ताओं की शहादत ली। लेकिन ना तो हमारे कार्यकर्ताओं का हौसला टूटा और ना ही उन्होंने मेहनत और लगन में किसी तरह की कमी की।
नतीजा पूरे देश के सामने है। कश्मीर घाटी में भी भारतीय जनता पार्टी का वोट प्रतिशत अप्रत्याशित तरीके से बढ़ा है । चुनाव के दौरान कई ऐसी जगह पर पहुंचे जहां पहली बार कोई सभा हुई थी, या जनता का दुख दर्द जानने कोई पहुंचा था।
चुनाव प्रचार के दौरान हमने देखा दूर-दराज के गांव में भी बसे लोगों के दिल में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के लिए जबरदस्त स्नेह और सम्मान है। ना सिर्फ उनके दिलों में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यों और नीतियों की सराहना है बल्कि वो दिल से उन से जुड़ा हुआ महसूस करते हैं। जनता का यही स्नेह हमारी ताकत बनी। बीजेपी के खिलाफ 7 पार्टियों ने मिलकर ‘गुपकार का बड़ा किला तैयार किया लेकिन हम ने उनका किला ध्वस्त कर दिया।
हमने जनता के दिलों में जगह बनाई, हमारे हजारों कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी का झंडा गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए दिन-रात एक किया और पहली बार घाटी में कमल खिलाने में हम सफल रहे, यह हमारी बहुत बड़ी जीत है।
एक बार फिर से पूरे जम्मू कश्मीर की जनता का तहे दिल से शुक्रिया।