सराय में श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान के प्रमुख लोगो की बैठक आयोजित किया गया
1 min read
विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में सराय बाजार स्थित भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ कार्यालय में श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान के प्रमुख लोगो की बैठक आयोजित किया गया । बैठक में मुख्यरूप से विश्व् हिन्दू परिषद के जिला मंत्री सह श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण अभियान समिति वैशाली के संयोजक प्रकाश पांडेय,भगवानपुर प्रखण्ड कोष प्रमुख पसुपति नाथ सिंह, भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के बिहार प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुणाल कुमार गुप्ता,भाजपा के जिला मंत्री पंकज यादव,मुखिया आमोद पासवान,भाजपा नेता राजू कुमार,सत्य प्रकाश पिंटू,संजीत कुमार,रवि आर्यन सहित अन्य लोग मौजूद थे । बैठक में मुख्य रूप से श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर निर्माण के लिये जनजागरण व सहयोग राशि संग्रह हेतु विचार विमर्श किया गया ।
उक्त बैठक में अकबर मलाही पंचायत के 15 सदस्यों की एक टीम का गठन किया गया । उक्त टीम के माध्यम से अकबर मलाही पंचायत के प्रत्येक परिवार एवं प्रत्येक व्यक्ति से मिलकर जन जागरण के माध्यम से श्री राम मंदिर निर्माण अभियान में जोड़ा जाना है एवं मंदिर निर्माण हेतु सहयोग राशि संग्रह भी किया जाना है । बैठक में विश्व् हिन्दू परिषद के जिला मंत्री प्रकाश पांडेय ने इस विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला ।