भारत स्काउट गाइड वैशाली द्वारा आयोजित सम्मान समारोह .
1 min read
संजीव कुमार / वैशाली
भारत स्काउट गाइड वैशाली द्वारा आयोजित विभिन्न प्रकार के गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रखंड प्रभारी ,प्रधानाध्यापक, स्काउट मास्टर, गाइड कैप्टन, स्काउट्स, गाइड्स, रोवर एवं रेंजर को जिला प्रशासन वैशाली के समहरनालय सभाकक्ष में विशेष कार्यक्रम आयोजित कर पुरस्कृत किया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी वैशाली सह सभापति, भारत स्काउट गाइड वैशाली श्री समर बहादुर सिंह एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान वैशाली कविता कुमारी ने संयुक्त रुप से श्री प्रमोद कुमार सहनी प्रखंड साधन सेवी राजापाकर सह जिला सलाहकार भारत स्काउट वैशाली को जिला पदाधिकारी वैशाली के द्वारा निर्गत प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो एवं बैग देकर सम्मानित किया गया। जिला प्रशासन वैशाली द्वारा प्रमोद कुमार सहनी के सम्मानित होने पर भारत स्काउट गाइड के जिला संगठन आयुक्त रितुराज, सभी प्रखंड प्रभारी, बी ई पी के डॉ नसीम, खुर्शीद एवं जिले के सभी शिक्षकों आदि ने हार्दिक बधाई दी है ।
भारत स्काउट गाइड वैशाली के जिला सलाहकार प्रमोद कुमार सहनी ने कहा कि जिला में सभी मध्य एवं उच्च विद्यालयों में स्काउटिंग गाइडिंग गतिविधियों को सक्रिय रुप से संचालित कर अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को बेहतर जीवन जीने की कला सिखाई जा रही है। विद्यालय में स्काउट गाइड यूनिट को सशक्त बनाया जाएगा ताकि समाज को विभिन्न प्रकार के सामाजिक कुरीतियों अंधविश्वासों आदि से मुक्ति दिलाई जाएगी।
इसके माध्यम से बच्चों को बेहतर इंसान बनाने का सतत प्रयास जारी हैं। श्री प्रमोद कुमार ने कहा कि वैशाली जिले की स्काउट्स गाइडस, रोवर रेंजर एवं सभी प्रभारियों ने स्वयंसेवी के रूप में सेवा की मिसाल पेश की है, वे हर विषम परिस्थिति में अपने जान की परवाह किए बिना हमारा कर्म हो सेवा, हमारा धर्म हो सेवा ,सदा ईमान हो सेवा के सिद्धांत पर कार्य करते रहे हैं।श्री प्रमोद कुमार साहनी ने भारत स्काउट गाइड के जिला संगठन आयुक्त ऋतुराज , शिक्षा विभाग वैशाली के सभी पदाधिकारी, जिला प्रशासन वैशाली को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देने के लिए हृदय से धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया है।