स्वामी विवेकानंद की जयंती तैल चित्र पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण कर जयंती मनाया गया
1 min read
आनंद कुमार सिंह / हाजीपुर
जिला विधिज्ञ संघ भवन हाजीपुर वैशाली में अधिवक्ता रंजीत सिंह की अध्यक्षता एवं अधिवक्ता राजकुमार दिवाकर के संचालन में स्वामी विवेकानंद की जयंती तैल चित्र पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण कर मनाया गया इस अवसर पर अधिवक्ता शंभूनाथ सिंह ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि पश्चिमी सभ्यता जिस समय हिंदुस्तान में अपना विस्तार कर रही थी
उस वक्त स्वामी विवेकानंद जी ने सनातन धर्म का प्रचार प्रसार कर पूरे विश्व में परचम लहराया एवं भारतीय संस्कृति का परिचय कराते हुए कहा कि भारत आने वाले समय में विश्व को मार्ग दिखाएगा। अधिवक्ता प्रहलाद प्रसाद चौरसिया ने उन्हें महापुरुष की संज्ञा देते हुए उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का आह्वान उपस्थित लोगों से किया ।भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरेश कुमार सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में पुरा देश मनाता है एवं अमेरिका स्थित शिकागो धर्म महासभा में भारत की ओर से सनातन धर्म का प्रतिनिधित्व कर विश्व पटल पर भारत को गौरवान्वित किया था। इस अवसर पर अधिवक्ता रवि शंकर कुमार, ज्योतिष कुमार सिन्हा ,संतोष कुमार सिंह, वेद प्रकाश, विजय शेखर सिंह ,आत्मानंद, शंभू शरण ,संजीव कुमार, श्याम आनंद, संजय कुमार झा, बसंत कुमार सिंह ,राजेश कुमार, सुधीर कुमार, उत्तम कुमार माथुर, विनय कुमार झा, भूपेश कुमार सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में उपस्थित अधिवक्ताओं ने पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण कर नमन किया।